कासगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव

कासगंज। जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र में, संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि, पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला हीरा का रहने वाला 35 वर्षीय वालिस्टर पुत्र माखन लाल बीती देर रात किसी कार्य से पैदल गाँव के बाहर गया था। जब वह देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने वालिस्टर की तलाश की। तो वालिस्टर का शव गाँव से आधा किलोमीटर दूर मृत अवस्था में पड़ा मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वालिस्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, युवक की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें