
- भाई ने लगाया मृतक की पत्नी, साली व साले पर हत्या का आरोप
कासगंज: जनपद कासगंज में एक रेलवे ट्रैकमैन का शव उसके ही सरकारी कवार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है, मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी, साली व साले पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बतादें कि घटना कासगंज कोतवाली की रेलवे कालोनी की है, बताया जाता है कि रेलवे की कॉलोनी में क्वार्टर नंबर L 164 E के रहने वाले 38 वर्षीय संजीव कुमार जोकि रेलवे ट्रैकमैन पद पर तैनात था, उसका शव अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक रेल कर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मृतक के भाई प्रदीप ने अपनी भाई की हत्या करने की आशंका जताई है।
वहीं मृतक संजीव के भाई प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके भाई ने अप्रैल महीने में 8 लाख रुपये का लोन लिया था। और संजीव की पत्नी संजीव के साथ नही रहतीं थी। लेकिन बीते 16 तारीख को संजीव की पत्नी घर पर आई और संजीव के साथ उनकी पत्नी ने मारपीट की और लोन का पैसा लेकर चली गई है।
मृतक के भाई प्रदीप के अनुसार संजीव की शादी 8 वर्ष पूर्व जिला बदायू से रचना के साथ हुई थी। और शादी के 15 दिन बाद पति पत्नी अलग हो गए थे। और संजीव की पत्नी रेलवे कॉलोनी में ही अपनी बहिन रजनी के साथ रहने लगी थी, वहीं मृतक के भाई ने पत्नी, व उसके भाई साली के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/











