
कासगंज : थाना अमांपुर पुलिस को एक युवक का शव देवरी गांव के समीप पुलिया के निकट पड़ा हुआ मिला है। युवक की शिनाख्त करसाना गांव के विवाहित युवक के रूप में हुई है। युवक तीन दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शुक्रवार की सुबह लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सड़कों पर निकले। इसी बीच उन्हें देवरी पुलिया के नीचे एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। इसी बीच शव की शिनाख्त करसाना निवासी 30 वर्षीय रामसेवक के रूप में हुई।
मृतक के भाई सतीश ने बताया कि रामसेवक बीते तीन दिनों से लापता था। उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल रहा था। आज उसका शव देवरी गांव के पास पड़ा मिला है। थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक शराब का आदी था, और शराब पीकर गिर जाने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका
जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी











 
    
    