
कासगंज : सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक व्यापारी के यहां काम करने वाले युवक का शव उसके गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली के चंदन चौक निवासी 18 वर्षीय वरुण पुत्र सुल्लो कस्बा के सहावर गेट स्थित व्यापारी दिनेश पलतानी के गोदाम में काम करता था। उसके साथ उसके चाचा का लड़का सुमित पुत्र सत्यदेव और प्रकाश पुत्र राम सिंह भी काम करते थे। शनिवार सुबह सुमित ने देखा कि वरुण खाट पर मृत अवस्था में पड़ा है। उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
सुमित ने बताया कि बीती रात ही वरुण बागड़ की यात्रा कर लौटा था और काम पर आ गया था। रात्रि को गोदाम में हम तीनों ने खाना खाने के बाद सोया। वरुण भी अपनी खाट पर सोने चला गया। सुबह जब हमने उसे आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसके चारों ओर पलटी पड़ी हुई थी। पास जाकर देखा तो वह मृत था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया।