Kasganj : प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

  • सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष एवं सभी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Kasganj : भारतीय जनता पार्टी कासगंज मे 17 सितंबर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिन तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है, इसके तहत सोरो गेट स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर सबसे पहले प्रधानमंत्री के छायाचित्र के आगे तिलक लगाकर उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी एवं मिठाई वितरित की, ,

इसके उपरांत जिला कार्यालय पर ही भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा महारक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ भी हुआ, तत्पश्चात वहां उपस्थित युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी सहित कासगंज जनपद की पटियाली विधानसभा के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने भी अपना रक्त देकर शिविर की शुरुआत की ,भाजपा के कासगंज जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया की सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रतिदिन तरह-तरह के सेवा भाव को लेकर एवं जनता को समर्पित कार्य करेंगे ,,उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सेवा पखवाड़ा के तहत हो रहे कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील की, वहीं आगे बताते हुए उन्होंने कहा की पार्टी जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर, एवं बूथ स्तर तक यह अभियान चला रही है ,इस अभियान के लिए सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है, वह अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाने का काम कर रहे हैं ,वहीं जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, और इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है , हर वर्ष के भांति इस वर्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । जितने यूनिट आज शिविर में इक्कठा होंगी उनको समय समय पर जरूरत मंदो को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुहैया कराते रहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कासगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ,विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत, विधायक अमापुर हरिओम वर्मा ,पूर्व विधायक पटियाली ममतेश शाक्य ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार ,संजय सोलंकी ,डॉ बी राणा, जिला मंत्री एवं कार्यालय प्रभारी कृष्णकांत वशिष्ठ ,जिला मंत्री केपी सिंह, डॉ योगेंद्र चौहान, मीडिया विभाग प्रभारी शिव प्रताप सोलंकी, ब्लॉक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह राजपूत, शांतनु चौधरी, प्रशांत राजपूत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद गुप्ता, अजय शर्मा,हिमांशु उपाध्याय,रोहित सोलंकी, अंशुल अग्रवाल ,विनम्र अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक मुकेश प्रजापति ,विवेक कुशवाहा, बॉबी राजपूत ,आशुतोष शर्मा, देवेंद्र टाइगर ,विशाल कुमार सहित भाजपा के दर्जनों निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के तहत कासगंज के रेलवे स्टेशन जैन प्रकाशगंज की भारतीय जनता प्रभारी एवं प्रदेश की मंत्री पूनम बजाज एवं जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदर्शनी का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया, वहीं जिले की प्रभारी पूनम बजाज ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्म से लेकर अब तक के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से जो कार्य किए हैं उनके बारे में विस्तार पूर्वक छायाचित्रों के माध्यम से समझाया गया है ,यह प्रदर्शनी उनके जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरंतर आम लोगों के लिए खुली रहेगी ,जिसमें सभी लोग अपने परिवार सहित जाकर उनके जीवन वृतांत को समझने का काम करेंगे ,इस अवसर पर उनके साथ भाजपा विधायक कासगंज देवेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक अमापुर हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, महिला आयोग की सदस्य रेनू गॉड, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, जिला मंत्री अनुरोध सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश साहू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश महेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष कौशल साहू, डी एस लोधी, रामनिवास राजपूत, मीडिया विभाग प्रभारी शिव प्रताप सोलंकी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें