Kasganj : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में की प्रेसवार्ता

  • प्रेस वार्ता में दी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के कार्यक्रमों की जानकारी।

Kasganj : जनपद कासगंज में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें 31 अक्टूबर से होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बतादें कि कासगंज के सोरों गेट स्थित भाजपा कार्यालय पर सरदार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर भारद्वाज ने बताया कि आगामी 31 तारीख को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 में 150 में जयंती है इसके उपलक्ष्य में भाजपा पार्टी कई कार्यक्रम करेगी, उन्होंने बताया कि जब से भाजपा की सरकार आई है सबसे भारतीय जनता पार्टी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में हर साल कार्यक्रम करती आ रही है, इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है।

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना देखते हुए 31 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी एक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम करेगी, तत्पश्चात 1 नवंबर से 25 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र के 3 दिन तक 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होगी।

पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्रीईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान प्रदेश मंत्री पूनम बजाज भाजपा जिला अध्यक्ष कासगंज नीरज शर्मा अमापुर भाजपा विधायक हरिओम वर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें