Kasganj : भाजपा ने स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की

Kasganj : सोरों गेट स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर स्नातक चुनाव को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें वर्तमान एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर सक्रिय है, जिसके चलते पार्टी के पदाधिकारी हर जिले में बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पर यह मीटिंग आयोजित की गई।

बैठक में डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी ने कहा कि सभी मंडल स्तर की टीमें पूरी तरह सक्रिय रहें और अपने-अपने मंडल के प्रत्येक शक्ति केंद्र व बूथ पर जाकर स्नातक एवं शिक्षकों के मतदान के लिए वोट बनवाएं। इसके लिए मतदाता फॉर्म भरकर निर्धारित समय पर जमा कर दें, ताकि उनका वोट मान्य हो सके।

भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि पार्टी प्रत्येक चुनाव अपने पदाधिकारी एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही जीतती है। उन्होंने जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदाताओं के वोट बढ़ाने की तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान भाजपा के क्षेत्रीय सहसंयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मैनपुरी प्रदीप चौहान, वरिष्ठ नेता ज्ञान तिवारी, महेंद्र सिंह राणा, जिला मंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, जिला संयोजक स्नातक कौशल साहू, शिक्षक योगेंद्र सिंह चौहान, स्नातक विधानसभा संयोजक मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार भारद्वाज, पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद गुप्ता, मीडिया विभाग प्रभारी शिव प्रताप सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष मयंक वैश्य, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष आदित्य काकोरिया, मंडल अध्यक्ष बिलराम मोहर सिंह, अनिल तिवारी, रामनिवास सिंह राजपूत, आशुतोष शर्मा, श्यामू यादव, सुनील कुमार, जिला मंत्री केपी सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय, राहुल सिंह, अजय शर्मा सह प्रभारी आईटी सेल, प्रभारी आईटी सेल हिमांशु उपाध्याय, शिवकुमार, जयप्रकाश बघेल, सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : भाजपा नेता के घर में दूसरी बार चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें