Kasganj : भाजपा जिलाध्यक्ष ने जीएसटी दरों को लेकर की प्रेसवार्ता

Kasganj : केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की दरों में हाल ही में हुए सरलीकरण के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में भाजपा नेताओं द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज कासगंज के भाजपा कार्यालय में भाजपा कासगंज जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत और अमाँपुर विधायक हरिओम वर्मा ने प्रेसवार्ता की। इसमें भाजपा नेताओं ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत जीएसटी दरों में कमी और इसके फायदों के बारे में जानकारी दी।

कासगंज के सोरों गेट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि अब 5 प्रतिशत कर स्लैब में अधिकतर दैनिक उपभोग की वस्तुएं शामिल कर ली गई हैं। पहले 12% स्लैब में आने वाली 99% चीजों को घटाकर 5% में लाया गया है। इससे ब्रेड, बिस्किट, नमकीन, चॉकलेट जैसी खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती होंगी, वहीं हेयर ऑयल, टूथपेस्ट और साबुन जैसी घरेलू वस्तुएं भी कम दाम पर उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बड़ी राहत दी गई है, क्योंकि खेती-किसानी के उपकरणों और मशीनरी पर टैक्स कम कर दिया गया है।

भाजपा सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत ने कहा कि मध्यम वर्ग और युवाओं को राहत देने के लिए 28% स्लैब में आने वाली वस्तुओं को 18% पर लाया गया है। इससे दोपहिया वाहन, एसी, टीवी, डिशवॉशर और सीमेंट जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी। यह कदम रियल एस्टेट और निर्माण कार्य को गति देगा और युवाओं के जीवन स्तर को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनहित में 40% विशेष कर स्लैब लागू किया है, जिसमें पान मसाला, गुटखा, तंबाकू और कुछ लग्जरी वस्तुएं शामिल हैं। यह निर्णय समाज को नशे से दूर करने और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि नई टैक्स व्यवस्था से परिवारों की जेब पर सीधा असर होगा। 12 लाख की कार खरीदने पर 1.20 लाख की बचत होगी, बीमा प्रीमियम पर औसतन 4 हजार की राहत मिलेगी और एक औसत परिवार सालाना 40-45 हजार रुपये तक की बचत कर सकेगा। किसानों के लिए उत्पादन लागत घटेगी और उपकरण सस्ते होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी। हरिओम वर्मा ने दावा किया कि जीएसटी सुधारों से देश को सालाना 6 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होगी, टैक्स कलेक्शन बढ़ेगा, निवेश को बढ़ावा मिलेगा और जीडीपी में वृद्धि होगी। इससे रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।

हरिओम वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है। चाहे किसान हों, व्यापारी हों, मध्यम वर्ग या आम उपभोक्ता, सभी को इन सुधारों से लाभ होगा।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें