
कासगंज। जनपद कासगंज में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इसी के चलते, शहर के कम्युनिटी हॉल में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बीजेपी की नगर चैयरमेन मीना माहेश्वरी सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आपको बतादें, रविवार को कासगंज जिले में 14 मंडलों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम जिले के सभी मंडलों और बूथों पर आयोजित किए गए। वहीं, नगर शहर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कासगंज चैयरमेन मीना माहेश्वरी ने कहा कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। वह एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पूर्ववर्ती संगठन है।
उन्होंने कहा कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और बाद में स्वतंत्र भारत की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो भारतीय जनता पार्टी का मूल आधार बना। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया; वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपति बने और शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कई पहलें कीं।
उन्होंने कहा कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर मुद्दे पर अपने मजबूत रुख के लिए जाने जाते थे। उन्होंने ‘एक देश, एक विधान, एक प्रधान’ का नारा दिया और भारतीय संघ में जम्मू और कश्मीर के पूर्ण विलय की मांग की। वे भारतीय उद्योगों के विकास के समर्थक थे और भारतीय उद्योगों को स्वदेशी बनाने की दिशा में कार्यरत थे।
इस दौरान, जिला उपाध्यक्ष संजीव चौहान, नगर अध्यक्ष मयंक वैश्य, शरद गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय लक्ष्मी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।