
Kasganj : जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों पर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों बदमाशों ने पहले बाइक चला रहे युवक को डंडा मारा और फिर पीछे बैठे युवक पर गोली चला दी। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बताया जाता है कि कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के विधोनी गाँव के रहने वाला 20 वर्षीय युवक गोविंद पुत्र मुकेश चंद्र अपने मौसेरे भाई रामजीत पुत्र प्रेम सिंह के साथ गुरुवार की देर रात बाइक से कासगंज बाजार करके वापस अपने गाँव विधोनी जा रहा था। तभी जैसे ही उनकी बाइक किलोनी और बहेड़िया गाँव के समीप पहुँची, तो बाइक सवार दो बदमाश, जो हेलमेट पहने हुए थे, पहले बाइक चला रहे रामजीत को डंडा मारकर बाइक रोकने का प्रयास करने लगे। जब रामजीत ने बाइक नहीं रोकी, तो बदमाशों ने पीछा कर गोली चला दी।
गोली बाइक पर पीछे बैठे गोविंद के बाएँ हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल गोविंद को उसके मौसेरे भाई रामजीत ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस तथा परिवार को सूचना दी। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोविंद को अलीगढ़ रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आँचल चौहान पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुँचीं। पुलिस ने घायल से जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।













