
कासगंज। जनपद कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में बाइक सवार युवक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला भंडारी गांव निवासी गुड्डू पुत्र ईश्वर प्रसाद बीती शाम क्षेत्र के अथैया चौराहे से दवा लेकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी थाना ढोलना क्षेत्र के गोपाल पुर गांव के समीप उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर उसके घर पर कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े : मनरेगा भुगतान में धांधली : सीतापुर के तीन ब्लॉक जांच के घेरे में