Kasganj : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Kasganj : कोतवाली सहावर क्षेत्र में अनियंत्रित अर्टिगा कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम मनोज पुत्र रमन बाबू बताया गया है, जो कासगंज जिले के बदनपुर गांव का रहने वाला था। घायल युवक का नाम बृजेश पुत्र ईश्वरी है, जो मनकापुर गांव का निवासी है।

बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सहावर जा रहे थे। जैसे ही वे रोड स्थित याकूतगंज गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही अनियंत्रित अर्टिगा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक में आग लग गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित किया और बृजेश का उपचार जारी है। पुलिस ने कार चालक को अपनी हिरासत में लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें