कासगंज : जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार के विरोध में भीम आर्मी ने किया धरना प्रदर्शन

कासगंज। जनपद कासगंज के जिला अस्पताल पर भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिला अस्पताल में दवा लेने आने वाले गरीब मरीजों से अवैध वसूली की जाती है। यहाँ पर तैनात चिकित्सक बाहर से दवाइयां लिखते हैं। महिला मरीजों से प्रसव के नाम पर पांच से दस हजार रुपये बसूले जाते हैं। बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल के ओपीडी गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया, और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों का इलाज ठीक से नहीं किया जा रहा है, और मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं।

डॉक्टर से जब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करने आए, तो उनके बीच सहमति नहीं बन सकी। बाद में कासगंज कोतवाली प्रभारी व जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से बातचीत की गई और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया। वहीं, गाँव नागरिया की रहने वाली महिला मुन्नीदेवी ने बताया कि उनको डॉक्टर ने बाहर का सीरप और बाहर की दवाइयां लिख दी हैं।

यह भी पढ़े : विजयवाड़ा से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से टकराया पक्षी, रद्द हुई उड़ान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें