Kasganj : बजरंग दल कार्यकर्ता पर हमला, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी

Kasganj : कासगंज जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने कस्बे के ही दूसरे समुदाय के युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि युवक ने उनके बजरंग दल से जुड़े होने पर आपत्ति जताई और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कस्बा शास्त्री नगर निवासी राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता अंकित पाराशर पुत्र सत्यप्रकाश पाराशर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रविवार सुबह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी सुभाष नगर निवासी राशिद अली पुत्र जाकिर अली उसकी दुकान पर आकर 6 दिसंबर ‘शौर्य दिवस’ को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने लात-घूंसे और डंडों से उसकी पिटाई कर दी। इससे उसके चेहरे और मुंह पर चोटें आईं। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपी राशिद अली ने बीते वर्ष कस्बे के गांधीनगर निवासी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता दुष्यंत गुप्ता को नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर इंस्टाग्राम पर जिंदा दफनाने की धमकी दी थी, जिसका अमापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें