
कासगंज : ढोलना कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित वैगनार कार ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बिलराम के मंडी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय छोटेलाल पुत्र हुकुम सिंह ऑटो चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन करता था। बीती देर शाम छोटेलाल अपना ऑटो लेकर जा रहा था, तभी कस्बे के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे पलट गया और छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
चालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि छोटेलाल चार भाइयों में सबसे छोटा था, जिनमें से तीन भाइयों की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब उसके परिवार में पत्नी सुनीता, 12 वर्षीय बेटी हेमलता, 9 वर्षीय बेटा छत्रपाल और 4 वर्षीय बेटी उषा हैं।
ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश