
कासगंज : कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र से लगभग 5 माह पूर्व अपहृत चार वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बालक की मामी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बताया गया कि कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आशा देवी पत्नी सुधीर ने बीती 5 मार्च को कोतवाली कासगंज में लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसका 4 वर्षीय भांजा चन्दन पुत्र धर्मेन्द्र उसके साथ रह रहा था। बीती 02 मार्च को वह घर के पास रेलवे लाइन की तरफ खेल रहा था। जब काफी देर तक घर वापस नहीं आया तो वादिया ने उसे बहुत खोजा, पर वह नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कासगंज एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन कर जल्द से जल्द बालक की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। एसपी अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गठित टीमों द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में बीती 15 अगस्त को अपहृत बालक चन्दन को ग्राम कुमायागुंड, तालिया, तेलंगाना राज्य से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
विवेचना के दौरान अपहृत बालक की मां ईशू देवी पत्नी धर्मेन्द्र से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से यह तथ्य सामने आया कि वादिया आशा देवी के दामाद मोनू पाठक, उसकी पुत्री नेहा पाठक एवं राघवेन्द्र पूर्व में जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन पर बच्चा चोरी के मामले में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार होकर अलीगढ़ जेल में निरुद्ध हैं। वहीं आशा देवी वर्तमान में अवैध गांजा तस्करी के मामले में विशाखापट्टनम जेल में निरुद्ध है।
इन चारों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्तों ने योजना बनाकर अपहृत बालक चन्दन को अनाथ बताकर 04 लाख रुपये में तेलंगाना राज्य के थाना रामनापेट, ग्राम कुमायागुंड, तालिया निवासी त्रिमलेश पुत्र मलाय को बेच दिया था।
पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश