
- हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा मामूली रूप से हुआ घायल।
Kasganj : जनपद कासगंज की अमाँपुर कोतवाली क्षेत्र मे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवको को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से चुटेल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें मृतक का नाम 40 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र अमर सिंह है, जो कि अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला 63 का रहने वाला था, और शादी समारोह में हलवाई का कार्य करता था, बताया जाता है कि इंद्रपाल अपने साथी नरेश पुत्र नाथू सिंह निवासी देवी थाना अमापुर के साथ बीती देर रात कासगंज में जन्मदिन के कार्यक्रम में हलवाई का कार्य करके वापस लौट रहा था, तभी कासगंज अमाँपुर मार्ग स्थित गाँव करसाने के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि नरेश मामूली रूप से चुटेल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अमाँपुर सीएससी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा ने इंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने इंद्रपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इंद्रपाल की मौत की खबर सुन उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।