
Kasganj : कासगंज जनपद में ट्यूशन खोरी को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओ ने शहर के सोरों गेट स्थित डा. भीमराव आंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन किया,ओर इस संबंध मे जिला विधालय निरीक्षक को ज्ञापन भेजकर तत्काल ट्यूशन खोरी बंद कराने की मांग की।
अखिल भारतीय विभाग संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी, जिला संगठन मंत्री आशीष ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में चाहे सरकारी काँलेज हो, या फिर प्राईवेट सभी काँलेजो के शिक्षक ट्यूशन पढाने को लेकर छात्र, छात्राओं पर दबाब बनाते है, ऐसा न करने पर विधार्थियो को फेल करने की धमकी दी जाती है। शिक्षा के नाम पर शिक्षको ने व्यापार बना रखा है।
जगह जगह अवैध कोचिंग चला रहे है। कोचिंग सेंटर बंद हो जाएगें, तो निश्चित ही काँलेजो में शिक्षा की दशा और दिशा दोनो ही बदल जाएगी। इस मौके पर नगर के संगठन मंत्री दुर्गा गंगवार,विभाग से संयोजक कुश गुप्ता, जिला से संयोजक हिमांशु लोधी, कृष्ण माहेश्वरी, अंकित मेहरा, वीर लोधी, उत्कर्ष पाराशर, हर्षित राजपूत, हिमांशु कश्यप, ज्योतिर्मय शर्मा, प्रियांशु उपाध्याय एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।