
- कब्जे से लूटी गई सोने की बालियां भी बरामद।
कासगंज। नदरई एक्वाडक्ट पिकनिक स्पॉट पर अपने मंगेतर के साथ घूमने आई नाबालिग किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख को कासगंज की पुलिस टीमों ने शुक्रवार को धर दबोचा, भागने का प्रयास करने और पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने बचाव के दौरान पैर में गोली मार दी और घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी के कब्जे से एक।तमंचा , दो कारतूस , अपाचे बाइक और पीड़िता से लूटी गई सोने की बालियां बरामद हुई हैं। मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर कासगंज एसपी अंकिता शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 10 अप्रैल को नदरई एक्वाडक्ट पिकनिक स्पॉट इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था और तभी से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख अपनी अपाचे बाइक से रात के अंधेरे में ततारपुर नहर की पटरी से होता हुआ जा रहा है। सटीक सूचना पर पुलिस ने बेरिकेटिंग करते हुए चेकिंग अभियान शुरू किया, जब आरोपी ने चेकिंग करती पुलिस पार्टी देखी तो भागने का प्रयास किया और जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मैं चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे गिरफतार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ ब्लॉक प्रमुख उर्फ दरोगा पुत्र मनोज निवासी मेमड़ी थाना ढोलना जनपद कासगंज का निवासी है, घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के बाद सीओ सिटी आंचल चौहान, एएसपी राजेश भारती भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।