Kasganj : गृह विवाद के चलते महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Kasganj : जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र में गृह कलेश के चलते एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि सोरों कोतवाली पुलिस को सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सियारपुर निवासी इंद्रपाल सिंह की 36 वर्षीय अनुज कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया और पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि जनपद एटा के गांव गंगनपुर की रहने वाली अनुज कुमारी का विवाह बीते 15 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के सियारपुर निवासी इंद्रपाल से हुआ था। परिजनों के अनुसार आज सुबह अनुज कुमारी का अपने घर के परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसे क्षुब्ध होकर अनुज कुमारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जैसे ही परिजनों ने अनुज कुमारी को फांसी के फंदे पर लटकता देखा, घर में चीख-पुकार मच गई। वहीं मृतका की मौत के बाद उसकी 12 वर्षीय पुत्री आशिंका, 10 वर्षीय पुत्री हिमांशी, 8 वर्षीय पुत्री रिशू, 6 वर्षीय पुत्री अवन्या और 4 वर्षीय पुत्र प्रभात रो-रो कर बुरा हाल हैं।

सोरों कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है; तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें