Kasganj : तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को मारी टक्कर

Kasganj : जनपद कासगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गोराह बाईपास मार्ग पर अनियंत्रित तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार किशोरों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर व बोलेरो सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरों की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गोराह बाईपास मार्ग स्थित नगला बंजारा के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर निवासी अजीत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र शोहित कासगंज के गढ़ी अड्डे स्थित केडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था और वहीं के हॉस्टल में रहता था। शोहित दो दिन पूर्व हॉस्टल से गांव बहेडिया निवासी बुआ वेदवती के यहां आया हुआ था।

रविवार सुबह शोहित अपने फुफेरे भाई 17 वर्षीय सुरजीत पुत्र रमेश निवासी बहेडिया व गांव के ही 17 वर्षीय भूरे पुत्र नरेश के साथ बाइक से किसी काम से गोराह गया हुआ था। वापस लौटते समय नगला बंजारा गांव के समीप वे किसी काम से बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े थे, तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में शोहित और सुरजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि भूरे और बोलेरो सवार 80 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी गांव किसरोली, थाना कासगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने दोनों मृत किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों किशोरों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें