कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

कासगंज : जिले में 22 घंटे से हो रही झमाझम बारिश के कारण सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जर्जर मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मलबे में दबकर गृहस्वामी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया है।

गांव मुबारिकपुर सिगतरा निवासी 50 वर्षीय महीपाल सिंह अपने मकान में सो रहा था। सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जर्जर मकान तेज धमाके के साथ भरभरा कर गिर पड़ा। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मलबे में दबे महीपाल को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मौके पर ही महीपाल की मौत हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के साथ ही राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। टीम ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी है। एसडीएम संजीव सिंह ने बताया कि प्रशासन से मिलने वाली दैवीय आपदा सहायता राशि परिजनों को दिलाई जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें