कासगंज: अधिकारियों की फोटो लगाकर लोगों से ऑनलाइन पैसों की मांग कर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

कासगंज: साइबर थाना, एसओजी व सर्विलांस टीम की संयुक्त ने व्हाट्सएप पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की प्रोफाइल फोटो लगाकर लोगों से ऑनलाइन पैसों की मांग करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के कब्जे से साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि 08 जुलाई को पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सअप पर पुलिस अधीक्षक कासगंज का डीपी पर फोटो लगाकर व्हाट्सएप्प व मोबाइल कॉल द्वारा विभिन्न जनपदों में लोगों को डरा धमकाकर व धोखाधडी कर ऑनलाइन अवैध रुप से रुपयों की मांग की जा रही है। इस सूचना पर साइबर थाना कासगंज पर आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा थाना साइबर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे, गठित पुलिस टीम द्वारा निरन्तर किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज अभियुक्त संकेत यादव पुत्र उमाशंकर निवासी मौहल्ला थापक वार्ड पाटन थाना पाटन जनपद जबलपुर, मध्यप्रदेश को रेलवे स्टेशन कासगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत