कासगंज : पीसीएस परीक्षा में 9 केदो पर 3774 परीक्षा देंगे

कासगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रवर अधीनस्थ सेवा सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा आज हो रही है। जिसको लेकर जनपद कासगंज में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 3774 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। PCS की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी।

परीक्षा की दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक, तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र को एक सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही पुलिस की तैनाती भी केंद्रों पर की गई है।

यह भी पढ़े : चिता से शव के अंग निकाल लेते थे तांत्रिक, डरावनी है मेरठ की ये वारदात; दो गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें