Kasganj : भंडारे का बासी प्रसाद खाने से 100 लोग बीमार, 24 लोगों की हालत गंभीर

Kasganj : ब्लॉक सिढ़पुरा क्षेत्र में भंडारे का दूसरे दिन का खाना खाने से गाँव के लगभग 100 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुँची और पीड़ितों का उपचार शुरू किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दर्जन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

बताया जाता है कि जनपद कासगंज के ब्लॉक सिढ़पुरा के कायमपुर गाँव में बीती 6 तारीख को हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे का जो प्रसाद बच गया था, उसे दूसरे दिन गाँव में बाँट दिया गया। बचा हुआ बासी प्रसाद खाने के बाद गाँव के दर्जनों लोग बीमार होने लगे और देखते ही देखते लगभग पूरा गाँव उल्टी-दस्त की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने पहले घरेलू उपचार किया, लेकिन बीमारी में कोई फायदा न देखकर पीएचसी रजपुरा में इलाज के लिए पहुँचे। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और टीम कायमपुर गाँव पहुँची और लोगों का इलाज शुरू कर दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 24 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

जिला अस्पताल अधीक्षक संजीव सक्सेना ने बताया कि कायमपुर से आए सभी मरीजों का इलाज जारी है। ज्यादातर मरीजों को दस्त, उल्टी और बुखार की शिकायत है।

यह लोग हैं जिला अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल में 15 वर्षीय प्रभा सोलंकी, 58 वर्षीय रजनेश, 16 वर्षीय धरना, 22 वर्षीय कंचन, 46 वर्षीय ज्ञानेन्द्र, 21 वर्षीय अनुराग, 38 वर्षीय वंदना, 11 वर्षीय तेजू, 24 वर्षीय सौरभ, 35 वर्षीय भानु प्रताप, 17 वर्षीय स्वाती, 17 वर्षीय अरुण, 55 वर्षीय राम विलास, 18 वर्षीय शिखा और 12 वर्षीय अंकुर का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें