
- मुठभेड़ में गोली लगने से इनामी हुआ घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Kasganj : थाना सुन्नगढ़ी एवं सहावर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं मुठभेड़ में घायल वांछित को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर जनपद भर में वांछित इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती देर रात्रि थाना सुन्नगढ़ी एवं सहावर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि थाना सहावर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त शिवकुमार पुत्र सुरेश निवासी भाबरू की मढैया थाना जुनावई जनपद सम्भल, थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन से गढ़का जाने वाले रास्ते से जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग कड़ी कर दी। इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया और घेराबंदी कर दी गई। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी किए जाने पर अपने आप को फँसता देख वांछित आरोपी शिवकुमार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म बल का प्रयोग कर फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने वांछित के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीं पुलिस ने घायल वांछित को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया