
नई दिल्ली : करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। लेकिन महंगी डिजाइनर साड़ी खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं। अच्छी बात यह है कि भारत के कई मशहूर बाजारों में आपको सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड डिजाइनर साड़ियां बहुत ही किफायती दामों में मिल जाएंगी। कहीं जान्हवी कपूर वाली स्टाइल, तो कहीं आलिया भट्ट जैसी साड़ी – सब कुछ आपके बजट में।
यहाँ जानिए, करवा चौथ से पहले शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट्स:
1. चांदनी चौक, दिल्ली
शादी और त्योहारों की शॉपिंग के लिए चांदनी चौक सबसे पॉपुलर है। यहां बनारसी, सिल्क, जॉर्जेट और शिफॉन की शानदार साड़ियां मिलती हैं। अगर आपको किसी खास सेलेब की साड़ी जैसी कॉपी चाहिए तो उसकी तस्वीर दिखाइए, दुकानदार आपके लिए वैसी ही साड़ी तैयार करा देंगे। यहाँ 1,500 से 8,000 रुपये तक में डिजाइनर जैसी साड़ियां उपलब्ध हैं।
2. मीना बाजार और हजरतगंज, लखनऊ
लखनऊ की चिकनकारी और सिल्क साड़ियां हमेशा ही खास मानी जाती हैं। मीना बाजार और हजरतगंज में आपको डिजाइनर कॉपी और एथनिक चिकनकारी साड़ियां मिलेंगी। करवा चौथ पर रेड और मैरून शेड की साड़ियों की खास डिमांड रहती है।
3. न्यू मार्केट और गरियाहाट, कोलकाता
कोलकाता का गरियाहाट मार्केट साड़ी शॉपिंग का हॉटस्पॉट है। यहां टंट, बलुचरी और कांजीवरम स्टाइल की डिजाइनर कॉपी बहुत कम दाम में मिलती है। कीमतें 800 रुपये से शुरू होकर 6,000 रुपये तक जाती हैं।
4. लाल दरवाजा मार्केट, अहमदाबाद
अहमदाबाद की बंधनी, पटोला और गोटा-पट्टी डिजाइन वाली साड़ियां सेलेब्स की भी पसंद हैं। शादी और करवा चौथ जैसे अवसरों पर ये साड़ियां परफेक्ट रहती हैं और आपको बजट-फ्रेंडली दामों पर मिल जाएंगी।
5. बांद्रा और दादर मार्केट, मुंबई
मुंबई बॉलीवुड का फैशन हब है, इसलिए यहां डिजाइनर साड़ियों की कॉपी आसानी से मिल जाती है। बांद्रा और दादर मार्केट में सेलेब-इंस्पायर्ड साड़ियों का बड़ा कलेक्शन मिलता है। साथ ही महाराष्ट्र की पैठणी साड़ियां करवा चौथ पर पहनने के लिए बेस्ट मानी जाती हैं।