
फिल्म ‘लुका छुपी’ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली जोड़ी – कार्तिक आर्यन और कृति सैनन – एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है। दोनों आखिरी बार 2023 में ‘शहजादा’ में साथ दिखे थे, जो भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन इनकी केमिस्ट्री हमेशा चर्चा में रही है।
इस बार इन दोनों को एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी में साथ लाने जा रहे हैं हिट निर्देशक लक्ष्मण उतेकर, जिन्होंने इससे पहले ‘लुका छुपी’, ‘मिमी’ और ‘जरा हटके जरा बचके’ जैसी सफल फिल्में दी हैं।
फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं, जो ‘स्त्री’, ‘मिमी’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस नई फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम जारी है और इसे 2025 की शुरुआत तक फ्लोर पर लाने की योजना है।
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में कॉमेडी नहीं होगी, बल्कि यह एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा होगा। लक्ष्मण उतेकर की खासियत रही है — मनोरंजन के साथ दिल छू लेने वाली कहानियां गढ़ना — और इस बार भी दर्शकों को कुछ खास देखने को मिलने वाला है।
कार्तिक और कृति की अगली फिल्में-
- कार्तिक आर्यन: अनुराग बसु की फिल्म में श्रीलीला के साथ, करण जौहर की ‘तू मेरी मैं तेरा’, और मृगदीप लांबा की ‘नागजिला’।
- कृति सैनन: धनुष के साथ ‘तेरे इश्क में’, शाहिद कपूर संग एक रोमांटिक ड्रामा, और फरहान अख्तर की बहुचर्चित ‘डॉन 3’ का हिस्सा भी बनी हैं।