Karnal : पीएमश्री स्कूल में हुआ कार्यक्रम, मेधावी छात्राओं को मिला कल्पना चावला पुरस्कार

करनाल स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 30 छात्राओं को कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रिंसिपल महेन्द्र नरवाल और कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्रो इंडिया के एचआर हेड यशपाल केहरवाला ने की। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक छात्रा को 21,000 रुपये की नकद राशि दी गई। अब तक गत आठ वर्षों में 250 से ज्यादा छात्राओं को नगद पुरस्कार मिल चुका है।

इसके अतिरिक्त, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी मधु को भी नगद राशि से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल ने समारोह में सम्मानित की गई छात्राओं में कुसुम, पल्लवी, नीतू, लखी प्रिया, दिव्या, विनीता, साक्षी, महक, वर्षा देवी, आरती, वंशिका, नीतू, वर्षा, परमजीत, भूमि, राखी, रशमी, तनूजा सिंहमार, भारती, शुभ लक्ष्मी, अन्नू, मीना आदि के नाम की घोषणा की।

समारोह में हरियाणा स्कूल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतिंदर नेहरा, अमन शर्मा, सीमा गुजराल, विनोद ठाकुर, सुरेंद्र पाल, सतीश सैनी, संजय शर्मा, रविंद्र कौर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई