
घरौंडा शहर के रेलवे रोड पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर नगरपालिका ने सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। नगरपालिका ने 12 दुकानदारों को नोटिस जारी कर उन्हें अपनी दुकानों के सामने अवैध रूप से रखे गए सामान को अंदर रखने की हिदायत दी है। अगर दुकानदारों ने निर्धारित समय में सामान अंदर नहीं रखा, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमण से सड़क पर जाम और यातायात में परेशानी
रेलवे रोड सहित पूरा शहर अतिक्रमण से जकड़ा हुआ है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सामान रखकर रास्ते को संकरा कर देते हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और यातायात बाधित होता है। खासकर, ग्राहकों के वाहन दुकानों के सामने खड़े होने से आम लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। इससे न केवल सड़क की चौड़ाई कम हो रही है, बल्कि शहर के यातायात व्यवस्था पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान
इसके पहले नगरपालिका ने रेलवे रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार अभियान चलाए थे और दुकानदारों को दुकानों के सामने सामान न रखने की चेतावनी दी थी। हालांकि, इसके बावजूद भी दुकानदारों ने अपनी आदतों में कोई बदलाव नहीं किया। अब नगरपालिका ने सख्त कदम उठाते हुए दुकानदारों को नोटिस भेजे हैं, जिसमें उन्हें अपनी दुकानों के सामने सामान हटाने की सख्त हिदायत दी गई है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
नोटिस में कहा गया है कि अगर दुकानदारों ने अवैध रूप से सड़क पर रखे सामान को अंदर नहीं रखा, तो नगरपालिका उनका सामान जब्त करेगी और साथ ही कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
इस सख्त कदम से उम्मीद की जा रही है कि रेलवे रोड और पूरे शहर में अतिक्रमण की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।