करनाल किडनैपिंग केस निकला फर्जी : बोली युवती – ‘ना अगवा हुई, ना जबरदस्ती’

करनाल : हरियाणा के करनाल में जिस कथित किडनैपिंग ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, वह मामला पूरी तरह फर्जी निकला। युवती ने खुद एक वीडियो जारी कर बताया कि न तो उसका अपहरण हुआ और न ही उसके साथ कोई जबरदस्ती की गई।

घरवालों से नाराज़ होकर छोड़ा घर
वीडियो में युवती ने कहा कि उसके परिजन ज़बरदस्ती शादी कराना चाहते थे, इसलिए वह अपनी मर्जी से दोस्तों के साथ चली गई और अपनी पसंद के युवक से शादी कर ली। अब वह उसी के साथ रहना चाहती है।

परिजनों ने गढ़ी थी किडनैपिंग की कहानी
इससे पहले युवती की मां ने पुलिस को बताया था कि मंगलवार दोपहर जनकपुरी के पास, किराए पर कमरा देखने के बहाने आई 12 साल की बच्ची से बातचीत के दौरान, एक कार से दो युवक उतरे, युवती को थप्पड़ मारा और जबरन कार में डालकर ले गए।

चश्मदीदों का दावा—कार में बैठे थे तीन युवक
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक काले रंग की कार पहले से गली में खड़ी थी। युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और जो लोग मदद के लिए आए, उनसे भी हाथापाई हुई।

पुलिस भी हुई हैरान
परिवार की शिकायत पर पुलिस ने नाकाबंदी कर घंटों खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब युवती के वीडियो के बाद पुलिस ने कहा कि इसकी सच्चाई जांच के बाद ही तय होगी। युवती को लाकर बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें