
कर्णप्रयाग (चमोली) : सिमली-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर गौचर-कमेड़ा के पास मलबा गिरने से एक बस फंस गई, जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बस को निकालने के प्रयास जारी हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के कारण हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है। बीआरओ की टीम बोल्डर हटाने में जुटी हुई है।
इसी तरह, कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग भी भारी मलबे की चपेट में है। कनखुल तल्ला के पास शनिवार सुबह फिर से मलबा गिरा, जिससे मार्ग पिछले 24 घंटे से बंद है। इसके कारण कपीरी पट्टी के दर्जनों गांवों का मुख्य बाजार से संपर्क टूट गया है।
इधर, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में लगातार मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। विभाग के निदेशक सीएस तोमर के अनुसार, अगले पांच दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा, हालांकि धीरे-धीरे इसकी तीव्रता कम हो सकती है। अनुमान है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह तक मानसून की विदाई हो जाएगी।