कनाडा में फिर खुला कपिल शर्मा का कैफे, फायरिंग के 10 दिन बाद बोले- स्वागत को तैयार हैं

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने जुलाई की शुरुआत में कनाडा के सरे (Surrey) में अपना नया कैफे ‘कैप्स कैफे’ खोला था। लेकिन ओपनिंग के महज एक हफ्ते बाद ही कैफे पर फायरिंग हो गई थी, जिसके चलते इसे अस्थाई रूप से बंद करना पड़ा। अब इस घटना के 10 दिन बाद, कपिल ने सोशल मीडिया पर फैंस को खुशखबरी दी है – कैफे फिर से खुल रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट

कैप्स कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया गया जिसमें लिखा है:
“कल खुल रहा है। लाइटें जल रही हैं। कॉफी गरमागरम है और हमारा दिल भर आया है। कैप्स कैफे कल फिर से खुल रहा है। सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक हमसे मिलें। वहीं मिलते हैं।”

दूसरे नोट में लिखा गया:
“हमने आपको मिस किया। आपके प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं। अब हम और ज्यादा कंफर्ट और केयर के साथ अपने दरवाजे खोल रहे हैं। जल्दी मिलते हैं।”

फायरिंग की घटना ने सबको किया हैरान

9 जुलाई को हुए इस हमले में कैफे और आसपास की इमारतों पर गोलियां चली थीं। इस फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े और भारत के मोस्ट वांटेड में से एक हरजीत सिंह लाडी ने ली थी।
उसने कपिल पर कथित टिप्पणियों को लेकर हमला करने की बात कही थी।

“हिंसा के खिलाफ खड़े हैं” – कैफे टीम

घटना के बाद कैफ्स कैफे की ओर से जारी संदेश में लिखा गया था:
“हमने इस कैफे को गर्मजोशी, समुदाय और खुशियों का केंद्र बनाने के लिए खोला था। लेकिन यह हिंसा दिल दहला देने वाली है। हम सदमे में हैं, लेकिन हार नहीं मानेंगे। हम इस अंधेरे के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं।”

कपिल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट पर कपिल शर्मा इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसकी तैयारियां जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन