कपिल शर्मा कैफे फायरिंग का मास्टरमाइंड लुधियाना से गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी बंधु मान सिंह सेखों को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। सेखों गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग का प्रमुख हैंडलर बताया जा रहा है। उसके कब्जे से PX-3 हाई-एंड मेड-इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, सेखों ने कैफे पर फायरिंग की योजना बनाई थी और शूटरों को साजो-सामान तथा लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराया था। क्राइम ब्रांच अब गैंग के अन्य सदस्यों, फंडिंग चैनल और हथियार सप्लाई नेटवर्क की जांच कर रही है।

तीन बार हुई थी फायरिंग

कपिल शर्मा का कैफे कनाडा के सरी शहर में स्थित है। 7 जुलाई 2025 को ओपनिंग के बाद:

पहली फायरिंग – 10 जुलाई
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने जिम्मेदारी ली।

दूसरी फायरिंग – 7 अगस्त
कैफे की खिड़कियों में 6 गोलियों के निशान मिले।

तीसरी फायरिंग – 18 अक्टूबर
लॉरेंस गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू नेपाली ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली।

हमलावरों ने चेतावनी दी कि उनकी लड़ाई केवल उन लोगों से हैं जिनसे विवाद है, आम जनता से नहीं।

कपिल के बयान पर विवाद और धमकियाँ

सूत्रों के अनुसार, एक पुराने कॉमेडी शो में निहंग सिखों को लेकर कथित टिप्पणी पर विरोध बढ़ा था।
हरजीत सिंह लाडी और एक अन्य व्यक्ति ने कपिल को वीडियो संदेश में माफी नहीं मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी कपिल को कैफे बंद करने की चेतावनी दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें