
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। कपिल शर्मा ने खुद इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीरें शेयर करते हुए उसका नाम भी रिवील कर दिया है। कपिल-गिन्नी ने अपनी बेटी का नाम अनायरा शर्मा रखा है।
Adorable Our @KapilSharmaK9 with Baby Girl 👧 😍@KapilSharmaK9 @ChatrathGinni #BabyGirl #TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/Z6YsOepUsw
— THE KAPIL SHARMA SHOW (@TKSS2_FC) January 14, 2020
दरअसल, कुछ दिनों से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमें कपिल अपने हाथों में एक बच्चा पकड़े हुए नजर आ रहे थे और कपिल को उनकी मां बर्थ-डे केक खिला रही थीं जिसके बाद यह कयास उठने लगे थे कि कपिल की गोद में उनकी बेटी है। वायरल तस्वीरों के बीच कपिल ने खुद ही अनायरा की तस्वीरें शेयर कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया है। कपिल ने लिखा, ‘मेरे दिल के टुकड़े अनायरा शर्मा से मिलिए।’

https://www.instagram.com/p/B7VnU1-gdZw/?utm_source=ig_embed
10 दिसंबर को हुआ था जन्म: कपिल अपनी शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही पिता बने थे। (10 दिसंबर) को उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटी को जन्म दिया था। कपिल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी थी। उन्होंने तड़के 3 बजे अपने ट्वीट में लिखा था, “बेटी पाकर धन्य हूं। आपका आशीर्वाद चाहिए। सभी को प्यार। जय माता दी।”कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हुई थी।















