कांवड़ यात्रा : 56 कैमरों और 2 ड्रोन से यात्रा मार्गों की चौकस निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

56 कैमरे और 02 ड्रोन की मदद से यात्रा मार्गों की निगरानी।‘‘

11 जुलाई से शुरू हुई सावन मास की कांवड़ यात्रा के दूसरे चरण में कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने यात्रा रूट पर चौकसी बढ़ा दी है।

डाक कांवड़ियों की यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं की मैपिंग पूरी कर ली गई है तथा एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा लगातार यात्रा रूट पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है।

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत शिव भक्तों की सुगम यात्रा हेतु जिला प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है। गंगोत्री और नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
साथ ही यात्रा को सुव्यवस्थित संचालित करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह कैनोपी के माध्यम से कावड़ की भीड़ को भी कंट्रोल किया जा रहा है। साथ ही वायरलेस कंट्रोल रूम में लगे 56 कैमरे और 02 ड्रोन की मदद से कावड़ यात्रा मार्गों तथा गंगा नदी के सभी घाटों पर पैनी नजर रखकर निगरानी की जा रही है।

उप निरीक्षक पुलिस दूरसंचार खुशहाल सिंह पांगती ने बताया कि पुलिस विभाग के 56 कैमरे और दो ड्रोन के साथ ही नगरपालिका के 50 कैमरे भी यात्रा रूट पर एक्टिव है। उन्होंने बताया कावड़ यात्रा के पहले हफ्ते को देखते हुए दूसरे हफ्ते में अधिक संख्या में कावड़ियों के पहुंचने की संभावना है।

चंद्रभागा पुल से भद्रकाली तिराहे होते हुए पी.डब्लू.डी. तिराहा, राम झूला और जानकी सेतु में जगह-जगह लगी पुलिस कैनोपी, कैमरे और साउंड अलर्ट के माध्यम से पुलिस प्रशासन मित्रता सेवा का भाव पैदल कांवड़ियों के प्रति प्रदर्शित कर रही है। इससे सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन के साथ ही पैदल कांवड़ियों को ऋषिकेश स्थित घाटों में पहुंचने में आसानी हो रही है तथा यात्रा मार्गों पर शांत व भक्ति स्वरूप यात्रा संचालित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज