
मेरठ : बुलंदशहर, बागपत व हापुड़ में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई। गुरुवार को इस संबंध में डीआईजी की ओर से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की गई। डीआईजी ने वृहद आयोजन व करोड़ों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित कर सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने पर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाबाशी दी।
गुरुवार को बयान जारी करते हुए डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मेरठ, हापुड़, बागपत एवं बुलंदशहर पुलिस द्वारा मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव मंदिर, बुलंदशहर स्थित अंबकेश्वर महादेव मंदिर तथा हापुड़ स्थित ब्रजघाट व सबली मंदिर आदि पर लाखों की भीड़ को सकुशल नियंत्रित किया गया, जिसकी सराहना की जाती है। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों, मीडिया एवं समाज से जुड़े सभी संभ्रांत पदाधिकारियों एवं व्यक्तियों, मंदिर व शिविर समिति पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि टीम भावना से पूरा आयोजन संपन्न हुआ। सिविल पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस, सीएपीएफ, पीएसी, एटीएस टीम, एसटीएफ टीम, एलआईयू, विभिन्न कांवड़ सेल, होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल, ग्राम प्रहरी, घुड़सवार पुलिस, जल पुलिस, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, वायरलेस विभाग, बाढ़ राहत कंपनी आदि सभी विंग ने कंधे से कंधा मिलाकर उत्कृष्ट समन्वय का प्रदर्शन किया, जो अत्यंत सराहनीय रहा।
मेहनत, समर्पण और कुशल नेतृत्व रहा
उन्होंने कहा कि हाल ही में वर्ष 2025 की श्रावण कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस यात्रा के दौरान करोड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और यह सब पुलिस प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं तथा अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की गईं, जो अधिकारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और कुशल नेतृत्व का ही परिणाम हैं।
ध्यान देने योग्य बातें
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के साथ ही गाजियाबाद-हरिद्वार हाईवे एनएच-58 एवं अन्य सभी प्रमुख हाईवे जैसे एनएच-09 आदि को भी कांवड़ यात्रा के दौरान आम जनता के लिए कभी बंद नहीं किया गया।
एनएच-58 पर डीजे प्रतियोगिता नहीं होने दी गई, जिससे यातायात सुगम रहा एवं हुड़दंग पर लगाम लगी।
इंटरनेट आधारित सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों का भरपूर प्रयोग किया गया।
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एडवांस्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया, जिससे कहीं भी कोई अफवाह या अराजकता नहीं फैली।
संपूर्ण कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि में विशेष रूप से पुलिस को अत्यधिक अलर्ट रखा गया, जिसमें समस्त अधिकारी स्वयं भ्रमणशील रहे।
रेंज पुलिस का मुरादाबाद रेंज, गढ़वाल रेंज, सहारनपुर रेंज, करनाल रेंज व गाजियाबाद एवं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ बेहतरीन समन्वय रहा।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/