‘किराए पर सरकारी कमरे…’ कानपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटर में बड़ी लापरवाही, भड़के CMO ने दो कर्मियों को रोका वेतन

कानपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर में बरती गई लापरवाही पर सीएमओ ने सख्त कार्रवाई की है। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी और एसीएमओ डॉ. यूवी सिंह ने रमईपुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि सरकारी परिसर में बने दो कमरों को सफाई के नाम पर किराए पर दे दिया गया था। यह गंभीर अनियमितता देखकर सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई की।

उन्होंने एएनएम अर्चना सिंह और सीएचओ अंजली सिंह का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। यह आदेश बिधनू चिकित्साधीक्षक डॉ. नीरज सचान को दिया गया। साथ ही सीएमओ ने किराए पर दिए गए दोनों कमरों को तुरंत खाली कराने का निर्देश दिया।

सीएमओ ने कमरों के खाली होने के बाद उनकी फोटो वॉट्सएप पर भेजने को कहा है। यह निरीक्षण बिधनू सीएचसी के बाद किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें