‘किराए पर सरकारी कमरे…’ कानपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटर में बड़ी लापरवाही, भड़के CMO ने दो कर्मियों को रोका वेतन

कानपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर में बरती गई लापरवाही पर सीएमओ ने सख्त कार्रवाई की है। सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी और एसीएमओ डॉ. यूवी सिंह ने रमईपुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि सरकारी परिसर में बने दो कमरों को सफाई के नाम पर किराए पर दे दिया गया था। यह गंभीर अनियमितता देखकर सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई की।

उन्होंने एएनएम अर्चना सिंह और सीएचओ अंजली सिंह का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। यह आदेश बिधनू चिकित्साधीक्षक डॉ. नीरज सचान को दिया गया। साथ ही सीएमओ ने किराए पर दिए गए दोनों कमरों को तुरंत खाली कराने का निर्देश दिया।

सीएमओ ने कमरों के खाली होने के बाद उनकी फोटो वॉट्सएप पर भेजने को कहा है। यह निरीक्षण बिधनू सीएचसी के बाद किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई