शादी से लौट रहे साइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

कानपुर : घाटमपुर के पतारा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। टेनापुर मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान जहांगीराबाद गांव निवासी 48 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है। वह एक मजदूर था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के समय वह एक शादी समारोह से लौट रहा था।

राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परशुराम को तुरंत पतारा सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत