कानपुर: बिधनू में खून से लथपथ मिली महिला…पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में एक महिला खून से लथपथ मिली है, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला की उम्र लगभग 35-38 साल है और वह मरणासन्न अवस्था में मिली थी।

महिला सड़क से दूर खेतों में सड़क से करीब 200 मीटर दूरी पर सिंह ब्रिक फील्ड के पास मिली है जहां ग्रामीणों ने उसे खून से लथपथ देखा और स्थानीय पुलिस व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को एम्बुलेंस की मदद से बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे नाजुक हालत में हैलेट रिफर कर दिया है। वहीं घटनास्थल के पास से पुलिस को खून से सनी ईट बरामद हुई है। जिससे ये आशंका जताई जा रही है की महिला को कही और से लाकर खेतों की तरफ लें जाया गया और वहां उसका चेहरा हत्यारे द्वारा ईट से बुरी तरह कूंच कर उसे मरा समझकर हत्यारा फरार हो गया।
पुलिस महिला के परिवारीजनों का पता लगाने में जुटी हुई है, लेकिन महिला के चेहरे पर लगी गंभीर चोटों को देखकर पुलिस हत्या का प्रयास या हादसे के बीच उलझी हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी क्राइम

महिला के मरणासन्ना हालत में मिलने की सूचना पर बिधनू सीएचसी पहुंचे डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने जांच पड़ताल करते हुए स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द महिला के परिजनों का पता लगाने के निर्देशित किया है। वहीं महिला के गले में एक कपड़े का थैला मिला है जिसमें आधार कार्ड का पीछे का साइड व कुछ रूपये व कुछ चाभियां मिली है। फिलहाल पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें