कानपुर : कॉर्पोरेशन व न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में पड़ेंगे मत

कानपुर। आयुध निर्माणी में 27 जनवरी को संपन्न होने जा रहे सदस्यता सत्यापन के चुनाव में आयुध निर्माणी के कर्मचारी पुनः एक बार सरकार के विरोध में मतदान करने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। निर्माणी कर्मचारियों का कहना है, कि हम लोगों के लाख प्रयास एवं आंदोलन के बाद भी ना कॉरपोरेशन खत्म हो रहा है, ना ही न्यू पेंशन स्कीम को रद्द किया जा रहा है, ना ही प्रमोशन समय से हो रहे हैं ना ही किसी कर्मचारी को ओवरटाइम दिया जा रहा है।

वर्तमान समय में प्रत्येक कर्मचारी लगभग डेढ़ लाख रुपए वार्षिक नुकसान सहन कर रहा है। वर्तमान कार्य समिति भी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को सही दर्शाने में लगी रहती है। इससे आयुध निर्माणी का कर्मचारी बेहद निराश एवं हताश है। इसलिए आयुध निर्माणी के कर्मचारी इस बार के सदस्यता सत्यापन का चुनाव कॉरपोरेशन व न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में करने के लिए आतुर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत