
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दबंगो से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने जाम लगाया। लोगों का कहना है कि पुलिस दबंगों पर अंकुश नहीं लगा रही है। जिससे लोग आए दिन परेशान हो रहे हैं।

बता दें कि बुधवार की देर रात एक गाँव के दबंगों ने दूसरे गाँव के लोगों पर हमला बोला था। इस हमले में महिला समेत कई लोग घायल हुए थे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के सामने दबंगो ने लाठी-डंडे चलाये। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज की निष्क्रियता के चलते यह घटना हुई।

इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज घटना से भागते नजर आए। इस घटना के चलते चौबेपुर के बेला रोड घिन्नीपुरवा गाँव के पास दो घण्टे से जाम लगा हुआ है। लोग जाम की वजह से परेशान हैं। जाम कर रहें ग्रामीणों का कहना है कि लोग दबंगों की आएदिन होने वाली दबंगई से परेशान हो चुके हैं।











