
कानपुर। नवाबगंज व क्राइम ब्रांच की टीम को खास मुखबिर की लुटेरों के सम्बन्ध में सूचना मिलने पर डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति की स्वाट टीम व थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज पर सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन भवन के पास चैकिंग में लगी हुई थी, कि तभी एक मोटस साइकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रोका गया तो मोटर साइकिल न रोकते हुये भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार एक बदमाश को पैर में गोली लगी और गिर गया, एवं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम जावेद उर्फ कलवा उर्फ समीर निवासी काकादेव कानपुर नगर बताया जावेद व उसके साथी द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र में शराब सेल्समेन के साथ हुई लूट व चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था मौके से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद मिस कारतूस, एक अदद खोखा कारतूस, लूटा हुआ बैग जिसमें कुछ कागजात व 50,000/- रूपये नगद व एक अदद मोडिफाईड मोटर साइकिल बरामद हुई है घायल बदमाश को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल भेजा गया है पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।










