Kanpur : तीन चोर गिरफ्तार, 30 क्विंटल सरिया बरामद

Kanpur : कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 11 जनवरी को दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत की सरिया चोरी करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास 30 क्विंटल सरिया बरामद हुई है।

पुलिस उपायुक्त मध्य एसएम कासिम आबिदी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मनोज कुमार जैन की कल्याणपुर इलाके में सरिया की दुकान है। उन्होंने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 11 जनवरी को जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर का एक ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर राखी काफी सरिया गायब थी, जिसे लेकर उन्होंने सुघर सिंह, रिषभ सिंह, आयुष सिंह, नागेन्द्र सिंह, अर्पित सिंह (राम), निर्भय कटियार (नीतू), ज्ञानू शुक्ला व हेमन्त सिंह के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विनायकपुर थाना रनिया कानपुर देहात निवासी अखिलेश कुमार, रवि गुप्ता और कानपुर के कल्याणपुर निवासी आयुष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिरों के पास से 30 क्विंटल सरिया भी बरामद हुई है। घटना को अंजाम देने वाले अन्य चोरों को भी तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें