कानपुर : तीन छात्रों ने गैंग बनाकर कई लोगों से दर्जनों मोबाइल लूटे, गिरफ्तार

कानपुर। चकेरी पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले तीन युवकों को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों पढ़ाई करते हैं। महंगे कपड़ों और नशे का शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर मोबाइल लूट शुरू की थी। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से लुटेरों तक पुलिस पहुंची।

चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि इलाके में लगातार मोबाइल लूट की वारदातें बढ़ रही थी। इसके देखते हुए पुलिस की गश्त को बढ़ाया गया था, लेकिन शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। पुलिस ने लूटे हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चकेरी मोड़ के बाद बुधवार रात को बाइक सवार तीनों लुटेरों को दबोच लिया।पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संजीव नगर निवासी अमन कुमार उर्फ अभिषेक कनौजिया, सफीपुर प्रथम निवासी गौरव निषाद उर्फ अनुराग और आलीमऊ फतेहपुर निवासी शिवपाल उर्फ मनीष बताया।पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि तीनों पढ़ाई के दौरान दोस्ती हुई थी।

शराब और बीयर की लत और महंगे कपड़ों का शौक पूरा करने के लिए गैंग बनाकर लूटपाट करने लगे।तीनों के पास से लूटपाट के कई मोबाइल बरामद हुए और लूटों का खुलासा भी हुआ। पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई