
कानपुर : घाटमपुर सजेती के बेरियां गांव स्थित एक घर मे चोरो ने लाखों कि चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। छत के रास्ते से घर मे घुसे चोरो ने जेवरात समेत लाखों कि नगदी पार कर दी है। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना कि जांच पड़ताल मे जुटी है। सजेती थाना क्षेत्र के बेरियां गांव निवासी शिवबीर सिंह पुत्र मलखान सिंह ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात मे वह खाना खाकर घर के दरवाजे को अंदर से बंद करके अपने बेटे के साथ कमरे मे सो रहे थे। तभी छत के रास्ते से घर मे दाखिल हुए चोरो ने कमरे के अंदर रख्खे सोने और चांदी के जेवरात समेत सत्तर हजार रूपये अपने साथ चोरी कर ले गए है।
सुबह जब वह सोकर उठे तो उन्होंने घर मे सामान बिखरा पड़ा देखा तो चोरी कि जानकारी हुई। घटना कि जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची सजेती पुलिस घटना कि जांच पड़ताल मे जुटी है। मामले मे सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना कि जांच कि जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।
एक माह मे आधा दर्जन हुई चोरियां
सजेती थाना क्षेत्र मे बीते एक माह मे आधा दर्जन चोरियां हई है। पुलिस ने बीते दिनों एक चोरी का खुलासा भी किया था। जिसके बाद से अन्य चोरियो का खुलासा नहीं हुआ है। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जल्द चोरी कि घटनाओ का खुलासा किया जायेगा।