
घाटमपुर, कानपुर। थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहांगीराबाद निवासी रियाजत अली के घर से चोरों ने ढाई लाख रुपए नकद समेत सोने के जेवरात चोरी कर लिए।
घटना उस समय हुई जब रियाजत अली कानपुर में गाड़ी चला रहे थे और उनकी पत्नी बेबी नाज एक समारोह में गई हुई थीं। घर में ताला लगा होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से एक सोने की चैन, एक अंगूठी, गोलक में रखे 2.60 लाख रुपए नकद और बेटियों के जेवरात चुरा लिए।
घटना का पता चलते ही पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घाटमपुर के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध लग रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।











