कानपुर : बर्ड फ्लू के चलते बंद चिड़ियाघर में हुई चोरी, कर्मचारियों पर शक की सुई

कानपुर : कानपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ़्लू के कारण एक किलोमीटर तक रेड जोन घोषित किया गया है। जिसके चलते जू के अंदर किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है। वहीं चिड़ियाघर के अंदर बने केसा के विद्युत उपकेंद्र के भंडार से सरकारी सामान चोरी होना अपने आप में कई सवाल खडे करता है। अवर अभियंता राजकुमार जाटव ने बताया कि बीती 19 मई को उन्होंने सामान की जरूरत पड़ने पर भंडार का सामान देखा तो सारा सामान था, लेकिन 24 मई को जब दुबारा भंडार का सामान देखा गया तो वहाँ से 9 डैमेज एलटी सर्किट गायब थे। उन्होंने बताया कि भंडार के कमरे का ताला भी नहीं टुटा है, जिससे शक होता है कि केस्को के किसी कर्मचारी ने चोरी की है।

ये भी पढ़े – कानपुर : शुरू हुआ नौतपा, नहीं पड़ेगी भीषण गर्मी की मार

जेई के मुताबिक एलटी सर्किट कॉपर और ताम्बे के थे। फिलहाल उन्होंने नवाबगंज थाने में चोरी की शिकायत की है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…