तंत्र-मंत्र और बलि… अंधविश्वास में युवक ने ले ली 10 कुत्तों की जान

कानपुर : किदवई नगर के रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास बनी डबल पानी की टंकी वाले पार्क में एक युवक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों को मार दिया। पार्क में बने कमरे के पीछे दफनाकर फूल और बिस्किट चढ़ाकर कटोरी में पानी भी रखा। क्षेत्रीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो जानकारी हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस बुला ली।

साइट नंबर-वन, किदवईनगर स्थित रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास में ही डबल पानी की टंकी पार्क है। पार्क में कर्मचारी के लिए जल संस्थान ने एक कमरा बनवाया है, जो खाली पड़ा था। उस कमरे एक युवक सालों से रह रहा था क्षेत्रवासियों ने बताया कि मंदिर परिसर में चार कुत्ते और उनके छह बच्चे थे। सुबह से सभी गायब थे।

खोजबीन की तो कमरे के पीछे पांच छोटी कब्र बनीं दिखीं। उन्होंने आरोपित युवक से पूछा तो बताया कि कुत्तों को कोई मार गया था। इसलिए यहां दफना दिया है। आरोपित ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और लाइटें भी तोड़ दी थीं

तंत्र मंत्र की आशंका से सभी दहशत में आ गए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोपित पुलिस आने से पहले ही भाग निकला। जांच में पुलिस को खून से सना एक डंडा कब्र के पास पड़ा मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन