कानपुर : घाटमपुर में तूफान ने मचाई तबाही, छत से गिरकर बुजुर्ग की मौत, थाने में गेट गिरा, 200 पेड़ टूटे

कानपुर। घाटमपुर में देर रात आए तूफान ने तबाही मचाई है। यहां पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। जिसमें छत में सो रहा एक बुजुर्ग जमीन पर गिरा, इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घाटमपुर तहसील क्षेत्र में लगभग 200 पेड़ सड़क पर टूटकर गिर गए। जिससे भीतरगांव साढ़ मार्ग, साढ़ कुढ़नी मार्ग, कानपुर सागर हाईवे, घाटमपुर लिंक मार्ग समेत कई मार्ग बाधित हुए हैं। सुबह से वन विभाग और पुलिस की टीम पेड़ो को हटाकर मार्गो को खाली करने का प्रयास कर रही है।

घाटमपुर तहसील क्षेत्र में देर रात 12:05 पर आए तूफान ने तबाही मचाई है यहां पर हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी लगभग 1 घंटे तक चली हवाओं ने लाखों का नुकसान कर दिया है। तेज हवा चलने में साथ थाना क्षेत्र के गुगुरा गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग शिवनारायण छत से जमीन पर आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कानपुर सागर हाईवे पर स्टेशन रोड के सामने पेड़ गिर गया जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही देर रात पहुंची पुलिस पीएनसी की टीम ने क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया इस दौरान कानपुर सागर हाईवे पर लगभग 2 घंटे यातायात प्रभावित रहा।

30 से अधिक जगहों पर उड़े तीन शेड

घाटमपुर तहसील क्षेत्र में स्थित पतरा भीतरगांव सजाती सेंड में 30 से अधिक स्थानों पर लगे टीम से टूट गए हैं कई कारखाने के ऊपर लगी 16 सोलर प्लेट तक उड़ गई है। सोलर प्लेट का हवाओं में उड़ने से कारखाना मालिकों का हजारों का नुकसान हो गया है।

साढ़ थाने का गेट गिरा, टीन शेड उड़ा

साढ़ थाना का मेन गेट तूफान में टूटकर गिर गया। इसके साथ ही थाना परिसर में लगी टीन शेड भी उड़ गई। तूफान से थाना परिसर में स्थित बैरिकेडिंग भी इधर उधर हो गई। सुबह पुलिस कर्मियों ने उन्हें उठाकर एक किनारे की तरफ रखाया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात बाधित

घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के किनारे से ही सड़कों पर पर टूटकर गिर गए जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया लोग गांव के गांव में ही फंसे हुए हैं सुबह से वन विभाग की टीम प्रमुख मार्गो को खाली करने में जुटी है इसके बाद ग्रामीण व लिंक मार्गो को खाली कराया जाएगा इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों और लिंक मार्गो पर यातायात बहाल हो सकेगा।

प्रशासन कर रहा है नुस्कान का आकलन

घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात तेज हवाएं चली हैं, जिससे तहसील क्षेत्र में लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि राजस्व टीमों को नुकसान के आकलन के लिए लगाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आँधी से बिजली व्यवस्था ध्वस्त, कई गाँवों में अंधेरा

कानपुर के बिधनू बुधवार रात आई तेज आँधी और खराब मौसम ने बिधनू क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बिधनू उपकेंद्र की मुख्य लाइन समेत इससे जुड़े सभी फीडरों – जामू, छतरापुर, बेहटा, बिधनू, कुम्हूपुर, मझावन और कृषि फीडर – की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

तेज हवाओं के साथ आए तूफान ने कई जगह बिजली के पोल उखाड़ दिए, तार टूट गए और कुछ स्थानों पर पेड़ विद्युत लाइनों पर गिर पड़े। इसके चलते आधी रात से ही क्षेत्र के अधिकांश गाँवों में अंधेरा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज बारिश व आंधी के बीच अचानक बिजली चली गई, जिसके बाद से अब तक बहाल नहीं हो सकी है। विद्युत विभाग की टीमों ने गुरुवार सुबह से पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। नुकसान का आकलन कर मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बहाली में समय लग सकता है, क्योंकि कई जगह पोल लगाने और तार खींचने का कार्य करना पड़ेगा। विभाग ने नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में बिजली न होने से परेशानी और बढ़ गई है। फिलहाल बिजली विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति सामान्य करने में जुटी हैं।

यह भी पढ़े : Jyoti Malhotra Case : हिसार पुलिस का बड़ा खुलासा, ज्योति का आतंकियों से कनेक्शन नहीं, क्या है डायरी का सच?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास, कहानी संग्रह ‘हार्ट लैंप’ के लिए मिला बुकर पुरस्कार सर्वदलीय मंडल की 3 टीमों को किया गया ब्रीफ